भाजपा प्रवक्ता सोलन शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि कुर्सी और पावर के लिए भ्रष्टाचार और अनैतिक तरीके अपनाने वाली कांग्रेस सरकार नीचले स्तर पर भी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है। सोलन नगर निगम इसका जीता जागता उदाहरण है। आपसी लड़ाई में उलझे कांग्रेस के नेताओं को यहां मेयर और पार्षद को कुर्सी गंवानी पड़ी है। कांग्रेस ने पिछले तीन वर्ष से आपसी लड़ाई के कारण सोलन शहर का काफी नुकसान किया है!
सोलन शहर पानी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर नाकाम रहने वाली कांग्रेसी की आपसी खींचतान से सोलन शहर का विकास हाशिये पर है। लोग पानी को तरस रहे हैं और अब नगर निगम सोलन में मेयर की कुर्सी खाली होने से हालात और भी चिंताजनक हो जाएंगे। पहले मुफ्त पानी की की बात कहकर सत्ता में आए और फिर ₹100 महीना पानी देने की बात की।
पानी आ नहीं रहा और अब अब भारी भरकम बिल देकर जनता के साथ धोखा दिया जा रहा है। ऐसे नेताओं को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। सोलन की कांग्रेस के नाकाम नेताओं से परेशान है। इसका खामियाजा कांग्रेस को कई वर्षों तक भुगतना होगा। सोलन में कांग्रेस का वजूद खत्म करने में जनता समय नहीं लगाएगी।