हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने निभाया अपना वादा :संधिरा दुल्टा {सीनू सिंह}

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने अपना वादा निभाया। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपये डाल दिए गए हैं. प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत अब तक 24 हजार 513 महिलाओं को यह राशि जारी की गई है. अहम बात है कि तीन महीने की एकमुश्क 4500 रुपये महिलाओं को खाते में डाले गए हैं|

अहम बात है कि प्रदेश में कुल 5 लाख से अधिक महिलाओं को यह सम्मान निधि दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से जिला कल्याण अधिकारियों को 21.79 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. ऐसे में महिलाओं को अप्रैल से जून तक के लिए तीन किस्तों के रूप में 4500 रुपये मिलेंगे. सोलन में सम्मान निधि की राशि खाते में आने के बाद महिलाओं ने खुशी में लड्डू बांटे.

रात को खाते में आए 4500 रुपये
प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भी कांग्रेस सरकार बनी होती तो महिलाओं को इससे भी ज्यादा लाभ केंद्र सरकार का मिलना था. सोलन की जिला प्रवक्ता संधीरा सिनु सिंह ने बताया कि बीती शाम को ही खाते में 4500 रुपये जमा होने का संदेश फोन पर आया था. वह इसके लिए सुक्खू सरकार का आभार प्रकट करती हैं. उन्होंने बताया कि कल रात 9 बजे पैसे खाते में आए।

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में कुल 3173 महिलाओं को 1.42 करोड़ जारी किए गए हैं. इसके अलावा, ऊना में 7280, सिरमौर में 4128 और कुल्लू में 1451 महिलाओं को यह राशि दी गई है. उधर, किन्नौर में 309, शिमला में 2569, चंबा में 1245, लाहौल-स्पीति में 1171 और मंडी में 3187 महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि डाली गई है. फिलहाल, कांगड़ा हमीरपुर, शिमला और सिरमौर में महिलाओं को इंतजार है. इन सभी महिलाओं ने लोकसभा चुनाव की घोषणा होने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *