# अद्भुत : 14 साल की आलिया गुप्ता ने लिख डाली किताब…

 होनहार वीरवान के होत चिकने पात अर्थात् महानता के लक्षण बचपन से ही नजर आने लगते हैं। हम कह सकते हैं कि बहुत ही कम उम्र में प्रतिभा का दिखना या फिर गुणी बच्चों की छवि पालने में ही दिखाई देने लगती है। इस लोकप्रिय कहावत को चरितार्थ किया है कुनिहार जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं कक्षा की आलिया गुप्ता ने, जिसने छोटी उम्र से लिखने के शौक के कारण मात्र 14 वर्ष की उम्र में इंग्लिश में The Dreams Came True किताब लिखने का कारनामा कर साहित्यिक जगत में कदम रखा है। लाइव टाइम्स टीवी से बातचीत में आलिया गुप्ता ने कहा कि उसे बचपन से ही लिखने का शौक है। उसने कई कविताएं लिखी हैं व कविताएं लिखते-लिखते उसने यह स्टोरी लिखी है।

इस स्टोरी पर वह काफी समय से काम कर रही थी, लेकिन इस समर वेकेशन में उसने यह स्टोरी पूरी की व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करवाई। आलिया ने बताया कि यह स्टोरी एक ऐसी लड़की की है, जो कि जीवन में सफल होने के लिए अपनी सोसायटी सहित अपने घर को भी छोड़ देती है। कहानी की नायिका अमेलिया की कहानी से आज की युवा लड़कियां प्रेरणा लेकर कामयाबी की गाथा लिख सकती हैं। आलिया ने बताया कि वह सोलन की रहने वाली है व उसके पिता व्यवसायी हैं, जबकि माता गृहिणी हैं।


वहीं जेएनवी कुनिहार के प्रिंसिपल कृष्ण चंद यादव ने अपने विद्यालय की इस होनहार बेटी की प्रतिभा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आलिया विद्यालय की होनहार छात्रा है और उसने साहित्यिक क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने आलिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में यह बच्ची साहित्यिक जगत में बड़ा करते हुए सफलता प्राप्त करे और विद्यालय सहित अपने परिवार व शिक्षकों का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *