करीब डेढ़ माह पूर्व खतवाड़ गांव के ग्रामीणों के साथ खनन के मामले में हुई मारपीट को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी रमन कुमार मीणा से मिला और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। ग्रामीण अतर सिंह ने बताया कि 17 मई को खनन माफिया के लोगों द्वारा गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें कई लोगों को गहरी चोटें आई थी।
उन्होंने पुलिस को शिकायत सौंप कर कुछ लोगों की शिनाख्त भी की थी, लेकिन डेढ़ माह बाद अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके और खनन माफिया की मनमानी पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वहीं पीड़ित ग्रामीण सतपाल ने बताया कि यह मार-पिटाई का मामला उनके घर के समीप हुआ था और मामले के आरोपियों ने पीछे से ग्रामीणों पर वार किया था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस विभाग को सौंपी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि इन आरोपियों के मोबाइल भी जब्त किए जाएं और कॉल डिटेल की छानबीन की जाए। क्योंकि इन लोगों से ग्रामीणों को लगातार खतरा बना हुआ है।