# 14 साल बाद जनाहन में हो रहा तीन दिवसीय बिशु महोत्सव का आयोजन…

 इस बार 14 साल बाद देहा बलसन के जनाहन में तीन दिवसीय बिशु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य आकर्षण ठोडा खेल रहेगा, जिसमें ठोडा दल सरी व ठोडा दल ठलोग हिस्सा लेंगे। 5 से 7 जुलाई तक मनाए जा रहे इस मेले में पहली बार गांव के 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा।

अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा उत्तराखंड से प्रसिद्ध लोक कलाकार सन्नी दयाल और अनूप चांगटा अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मनोरंजन करेंगे। मुनीश नंदन मंच संचालन करेंगे।


मेले के शुभारंभ अवसर पर राणा त्रिविक्रम सिंह जनदेव मुख्यातिथि होंगे, जबकि दूसरे दिन 6 जुलाई को पंचायत प्रधान केदार चौहान मुख्यातिथि होंगे। इसके अलावा मेले के अंतिम दिन 7 जुलाई को भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक आईएएस डॉ. पंकज ललित मुख्यातिथि होंगे।

उनके साथ जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा और सुरेन्द्र मोगटा विशिष्ट अतिथि होंगे। समापन अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा गांव के करीब 50 बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *