चंबा जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने नागरिक अस्पताल तीसा में मरीजों को गर्मी से राहत के लिए पंखे दान किए हैं। जिला मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष लतीफ मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले इस अस्पताल में लोगों से बात की थी और उन्होंने अपनी समस्या बताई थी।
इसी के मद्देनजर आज हमने कुछ पंखे दान किए हैं, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सोसायटी अन्य क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार कार्य करेगी, ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे। वहीं चुराह मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एक-दूसरे के काम आना चाहिए, ताकि समाज का भला हो सके।
उधर, बीएमओ डॉ. ऋषि पुरी का कहना है मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी समय-समय पर हमारी सहायता करती रहती है। सोसायटी ने कुछ पंखे अस्पताल को दिए हैं, जिससे मरीजों व तीमारदारों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसे अच्छी पहल बताया।