देहरा बनेगा प्रदेश का 15वां पुलिस जिला, कांगड़ा से फाइल पुलिस निदेशालय भेजी

Kangra News Dehra will become the 15th police district of the state

कांगड़ा प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला बनने जा रहा है, जिसके अंतर्गत सर्वाधिक तीन पुलिस जिला होंगे। देहरा को पुलिस जिला बनाने की कवायद तेज हो गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला से इससे संबंधित रिपोर्ट पुलिस निदेशालय शिमला चली गई है। कौन-कौन से पुलिस थाना और चौकियां नए जिले के अधीन होंगे, रिपोर्ट में यह सब शामिल है। अब गृह विभाग से इस बारे में अधिसूचना जारी होगी। देहरा प्रदेश का 15वां पुलिस जिला होगा। कांगड़ा और सोलन दो ही ऐसे प्रशासनिक जिले हैं, जिसके अंतर्गत वर्तमान में दो-दो पुलिस जिले चल रहे हैं

मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में बीते 18 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में देहरा को पुलिस जिला बनाने का निर्णय लिया गया था। मौजूदा समय में देहरा डीएसपी कार्यालय और ज्वालामुखी डीएसपी कार्यालयों के अलावा इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के थाने और पुलिस चौकियां कांगड़ा पुलिस अधीक्षक के अंतर्गत हैं। मुख्यमंत्री इस बार 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भी देहरा में मनाने की घोषणा कर चुके हैं। वर्ष 2022 में तत्कालीन जयराम सरकार में नूरपुर प्रदेश का 14वां पुलिस जिला बना और इसके अधीन इंदौरा, नूरपुर, जवाली तथा फतेहपुर समेत चार विधानसभा क्षेत्र किए गए।

यह थाने, चौकियां आएंगे देहरा पुलिस जिला के अधीन
नया पुलिस जिला बनने पर देहरा पुलिस अधीक्षक के अधीन देहरा और ज्वालाजी उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय (एसडीपीओ), ज्वालाजी एसडीपीओ के 3 थाने, जवालामुखी सदर, रक्कड़ और खुंडियां तथा दो पुलिस चौकियां लगडू और मझीण आएंगी। इसी तरह देहरा के 2 पुलिस थाने देहरा सदर और हरिपुर तथ 3 पुलिस चौकियां डाडासीबा, रानीताल और संसारपुर टैरेस भी पुलिस अधीक्षक देहरा में शामिल होंगी। कांगड़ा पुलिस जिले में अब बैजनाथ, पालपमुर, कांगड़ा तथा धर्मशाला सदर चार डीएसपी कार्यालय, 13 पुलिस थाने और 11 पुलिस चौकियां रह जाएंगी।

देहरा को पुलिस जिला बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस बारे में रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजी गई है। देहरा के अधीन देहरा और ज्वालामुखी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के पांच थाने, पांच पुलिस चौकियां और दो डीएसपी कार्यालय आएंगे-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *