कोटधार क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की कवायद शुरू…

 उपमंडल झण्डूता के कोटधार क्षेत्र की डूडिया पंचायत में डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। एसडीएम योगराज धीमान की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने टिहरी तालाब के पास कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान कांग्रेस नेता विवेक कुमार भी मौजूद रहे। इस टीम द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट शीघ्र ही सरकार को सौंपी जाएगी।

इसके बाद महाविद्यालय खोलने की आगामी कार्रवाई शुरू होगी। बता दें कि डूडिया के टिहरी तालाब के पास कॉलेज खोलने की मांग करीब 15 साल से की जा रही है। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसी मांग को लेकर कलोल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा था। स्थानीय निवासी एवं हिमाचल प्रदेश गुर्जर महासभा के पूर्व महासचिव महेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की मुहिम रंग लाई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *