
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खद्दर के राहड गांव के लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। पिछले 10 दिनों से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। राहड गांव के सुभाष चंद, रसील सिंह, विजय कुमार, विक्की, अनिल ने कहा कि शुक्रवार को पेयजल समस्या को लेकर वे जल शक्ति विभाग लडभड़ोल के कार्यालय गए, लेकिन वहां न तो सहायक अभियंता मिले और न ही कनिष्ठ अभियंता मिले।
ग्रामीणों ने कहा कि राहड गांव में 15 घर हैं, जिन्हें पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का हल किया जाए। इस बारे में जल शक्ति विभाग मंडल चौंतड़ा के अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर ने कहा कि मामला उनके ध्यान है। पानी की समस्या को लेकर सहायक अभियंता को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द पानी की समस्या का हल कर दिया जाएगा।