निजी विद्यालय और अभिभावकों के अनसुलझे मसले आए दिन सामने आते रहते है ऐसा ही एक मामला अर्की के निजी स्कूल और अभिभावकों के बीच का सामने आया है , अर्की के इस निजी स्कूल पर अभिभावकों का आरोप यह है की स्कूलों में छुट्टियां होने के बावजूद भी स्कूल द्वारा अभिभावकों से ट्रांसपोर्टेशन फीस ऐंठी जा रही है, अभिभावकों का कहना है कि स्कूल मनमाने तरीके से गृष्मकालीन अवकाश के दौरान बस किराया वसूल रहा है ।
गर्मी की छुट्टियों में स्कूल बंद है और बसें नहीं चली हैं तो ऐसे में अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन जुलाई माह की फीस के साथ ट्रांसपोर्ट चार्जिज़ भी वसूल किये जा रहे है । और अभिभावकों में इस बात को लेकर ख़ासा रोष है। इस पुरे मसले पर जब हमने स्कूल की प्रिंसिपल से बात करनी चाहि तो उन्होंने बताया की शिक्षा विभागों के आदेशानुसार ही हर तरह की फीस बच्चों से ली जा रही है।