कुल्लू की बंदरोल सब्जी मंडी में 221 रुपये प्रति किलो बिका गाला सेब

Gala apple sold at Rs 221 per kg in Bandrol vegetable market

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की बंदरोल सब्जी मंडी में रेडलम, डार्क बेरॉन गाला सेब ने दस्तक दी है। सब्जी मंडी में गाला सेब 221 रुपये प्रति किलो बिका है। गाला सेब को व्यापारी हाथोंहाथ खरीद रहे हैं।  सेब के उम्दा दाम मिलने से बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। अगस्त के पहले सप्ताह से  रॉयल सेब भी मंडियों में आएगा। 

प्लम, नाशपाती के बाद अब बागवानों को सेब के बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है। सब्जी मंडी बंदरोल में दुकान नंबर 140 के आढ़ती मोहन ठाकुर ने कहा कि गाला किस्म के सेब की व्यापारियों में खूब डिमांड है। इसके चलते बागवानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *