अंजनी महादेव में फटा बादल… पलचान में भारी नुकसान; कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट

Himachal pradesh Weather Today Cloud burst in Anjani Mahadev of Manali Chances of rain in today and tomorrow

हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव मे मध्यरात्रि बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया। 

इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है। उन्होंने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है।

कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं  44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में  22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

उधर चंबा के बनीखेत परिक्षेत्र के तहत आती नगाली पंचायत मजधार गांव में मंगलवार मध्यरात्रि अंधड़ से एक मकान और एक गोशाला की छत उड़ गई। बुधवार सुबह सात बजे चंबा-तलेरू मार्ग पर छौ के समीप नाले का जल स्तर बढ़ने से वाहनों की रफ्तार डेढ़ घंटा थमी रही। 

कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं  44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में  22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 
https://videocdn.amarujala.com/embed-vod/1SwRmEo

शिमला-चक्कर-मनाली सड़क पर प्रिंटिंग प्रेस के पास भूस्खलन
शिमला-चक्कर-मनाली सड़क पर प्रिंटिंग प्रेस के पास भूस्खलन से गुरुवार सुबह यातायात ठप रहा। इसके चलते हाईवे बहाल नहीं होने तक वाहनों को तवी मोड़ से बालूंगज होकर भेजा गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने करीब 9:30 बजे हाईवे को बहाल किया। 

पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, तीन गाड़ियों पर गिरे पत्थर
उधर, पांवटा साहिब-शिलाई एनएच-707 पर भूस्खलन हुआ है। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी लाइनें लग गईं। निजी व सरकारी बसें भी फंसी रही। यात्री परेशान हैं। हाईवे से गुजरते समय तीन गाड़ियों पर पत्थर गिर गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *