जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के सभी कॉलेजों के रेड रिबन क्लब के छात्रों ने भाग लिया। सीएमओ प्रवीण कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन शहीद स्मारक से शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर वापस शहीद स्मारक पर संपन्न हुई।
सीएमओ ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य जिला में एड्स से बचाव को लेकर जागरूक करना है। एसटीआई-एचआईवी के बारे में ज्ञान और जागरूकता होना आवश्यक है। यदि परिवार और अभिभावक पहले खुद जागरूक होंगे तो वह अपने बच्चों को जागरूक कर सकते हैं। माता-पिता, अभिभावकों और बच्चों का देखभाल करने वालों के लिए एचआईवी के बारे में अपने बच्चों से बात करना एक मुश्किल विषय हो सकता है। हालांकि यह महत्वपूर्ण है कि सभी परिवार अपने बच्चों को एचआईवी के बारे में बताएं।
उन्होंने कहा कि मैराथन में लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को राज्य स्तरीय एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम के मैराथन में भाग लेने का मौका मिलेगा, जहां जिला और राज्य स्तर के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी तहसीन मुस्ताक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला के विभिन्न क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों में लोगों को एड्स के प्रति सचेत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एड्स के प्रति किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 1097 हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है। इस पर लोगों को एचआईवी से संबंधित जो भी जानकारी चाहिए, तत्काल प्रतिनिधि के माध्यम से मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. परविंदर, जिला खेल विभाग से एथलेटिक्स कोच संदीप कुमार सहित इंचार्ज स्पोर्ट्स हॉस्टल मनोज ठाकुर आदि मौजूद रहे।