हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जमा दो कक्षा के पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जिला सिरमौर की एक मजदूर की बेटी ने मेरिट सूची में जगह बनाई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक भाटगढ़ स्कूल की छात्रा वंदना देवी ने कला संकाय में 500 में से 485 अंक (97 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए हैं। यह अंक बोर्ड की पहली मेरिट सूची में चौथे स्थान पर रहे विद्यार्थी तनु, चिंतन और भावना से अधिक हैं।
विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, जिला महासचिव डॉ. आईडी राही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा संजय शर्मा, रमेश नेगी और सतीश शर्मा ने शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से पुनर्मूल्यांकन के बाद वाली बोर्ड की अंतिम संशोधित मेरिट सूची को शीघ्र जारी करने का निवेदन किया है। संघ के पदाधिकारियों ने भाटगढ़ विद्यालय की छात्रा वंदना देवी, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाटगढ़ के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह और प्रवक्ता हरीश शर्मा ने भी बोर्ड सूची को संशोधित करने का निवेदन किया है। प्रवक्ता हरीश शर्मा ने बताया कि वंदना बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है। वंदना के पिता धनवीर ठाकुर मजदूरी करते हैं। वंदना की शिक्षा में विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान है।