हिमाचल प्रदेश में गरीबों के लिए सरकार को जल्द ही स्ट्रीट वेंडर एक्ट को लागू करना चाहिए, ताकि सड़क किनारे अपना रोजगार कमा रहे गरीबों को भी आय का साधन मिल सके। इन मुद्दों को लेकर ढालपुर में सीटू, हिमाचल किसान सभा और महिला जनवादी समिति द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन सरवरी से लेकर ढालपुर डीसी कार्यालय तक किया गया और प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग रखी गई कि गरीबों का शोषण बंद किया जाए।
किसान सभा के प्रदेश महासचिव होतम सोंखला ने कहा कि कुल्लू में भी नगर परिषद द्वारा सड़क किनारे सामान बेचने वाले लोगों को हटाया गया और अब यह तर्क दिया जा रहा है कि उनके लिए अलग से जगह तैयार की जा रही है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति का कारोबार ढालपुर में चलता है तो उसे दूसरी जगह स्थानांतरित करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा। क्योंकि गरीबों के लिए स्ट्रीट वेंडर एक्ट भी बना हुआ है।
ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस एक्ट को लागू करें, ताकि गरीबों को अपना रोजगार कमाने के लिए भटकना न पड़े। होतम सोंखला ने कहा कि आज प्रदेश व देश की हालत काफी खराब है क्योंकि अमीरों को सरकार द्वारा फायदे दिए जा रहे हैं और गरीबों का शोषण किया जा रहा है। ऐसे में इन सब मुद्दों को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा ढालपुर में धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही सरकार से आग्रह किया गया है कि वह गरीबों के हित में काम करें। वरना उन्हें गरीबों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा।