
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर आज डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद एक मांग पत्र भी कॉलेज प्रबंधन के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। जनवादी समिति का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं, जिसके चलते यहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी-लंबी तारीख यहां पर दी जाती हैं, जिससे जिला के दूर-दराज इलाकों से आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समिति की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भीतर सीटी स्कैन की भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।
जनवादी महिला समिति ने रुके पड़े मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्यों को भी जल्द शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिला के तमाम स्वास्थ्य संस्थान स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य संस्थानों की हालत को सुधारा जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।