# चंबा से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस सड़क पर पलटी, एक यात्री की माैत, 16 घायल

Spread the love
Road Accident: HRTC bus going from Chamba to Amritsar overturned on the road in , one passenger died, 16 injur

पठानकोट के मामून कैंट के पास बीती रात को हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक यात्री की माैत हो गई, जबकि 16 घायल हुए हैं। हादसा रात 3:00 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चंबा से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस मामून कैंट के पास अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गई।

हादसे के वक्त बस में 41 यात्री माैजूद थे। हादसे के बाद घायलों को गाड़ियों के जरियेअस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की पुष्टि करते हुए आरएम शुगल सिंह ने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस के जरिये गंतव्य तक भेजा गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *