मानसून सत्र के अंतिम दिन पांच मिनट में ही खत्म हो गया प्रश्नकाल…

HP Assembly Monsoon Session update: Question Hour ended in just five minutes on the last day

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन मंगलवार को प्रश्नकाल में केवल दो ही सवाल मौखिक जवाब के लिए लगे थे।  विस्तारित बैठक होने के चलते सभी के जवाब सरकार के पास नहीं होने पर पांच मिनट में ही प्रश्नकाल खत्म हो गया।  विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सदन में नहीं होने के चलते दो में से भी एक प्रश्न नहीं लग पाया। आज सदन में  मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश की वर्तमान वित्तीय स्थिति पर चर्चा का जवाब देंगे। सत्र के दसवें दिन सोमवार को  नियम 130 के तहत चर्चा शुरू की गई थी।

सदन में आज बिजली पर मिल्क सेस लगाने का संशोधन विधेयक पारित होगा।  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू  सदन में विधेयक को पारित करने का प्रस्ताव रखेंगे। वहीं राज्य विधानसभा में आज  दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे।  कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर गरली को ऊना बदले जाने पर प्रस्ताव लाया जाएगा। उधर, अनुराधा राणा लाहौल-स्पीति में स्कूलाें को मर्ज करने में छूट के लिए सदन का ध्यान खींचेंगी। राज्य विधानसभा के इतिहास में पहली बार इतना लंबा मानसून सत्र चला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *