# अलर्ट के बीच शिमला-सोलन सहित कई अन्य भागों में झमाझम बारिश, भूस्खलन से 75 सड़कें बाधित…

Himachal Weather: rainfall in Shimla-Solan and other parts amid alert, know imd forecast

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला,सोलन व अन्य कई भागों में मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश जारी है। इससे माैसम मेंं ठंडक भी बढ़ गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 सितंबर को भी कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर 16 सितंबर तक माैसम खराब बना रहने की संभावना है।

उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 90.8, मालरांव 80.0, बरठीं 76.2, ऊना 38.2, चौपाल 32.0, ओलिंडा 26.0, बीबीएमबी 26.4, ब्राह्मणी  26.4, कसौली 22.0 व जुब्बड़हट्टी में 13.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोलन शहर समेत जिले के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। इससे मौसम भी ठंडा हो गया है। वहीं जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक 75 सड़कें, दो पुल व एक नेशनल हाईवे ठप रहा। इसके अतिरिक्त 43 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। निगुलसरी में हाईवे बाधित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *