पांवटा साहिब(सिरमौर)। खनन विभागीय टीम ने बायकुआं और भूपपुर में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की है। टीम ने अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टरों और एक जेसीबी मशीन पकड़ी है। एक ट्रैक्टर के संचालक को 5,000 जुर्माना किया गया है। जबकि एक जेसीबी मशीन तथा दो ट्रैक्टरों के चालान कर कोर्ट भेज दिए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग को अवैध खनन कारियों के सक्रिय होने की सूचना मिली। जिला खनन अधिकारी के आदेश मिलने पर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई गई। विभाग के खनन निरीक्षण मंगत राम शर्मा की टीम ने भूपपुर और बायकुआं में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टरों को मौके पर पकड़ा गया। एक ट्रैक्टर के संचालक से 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। वहीं, दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन का चालान कोर्ट भेज दिया गया है।जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने पुष्टि की है। कहा कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा