हिमाचल प्रदेश के ऊना में अजोली मोड़ फ्लाईओवर पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब सवारियों से भरी एक बस फ्लाईओवर से नीचे गिरने से बच गई। जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज के अधीन चलने वाली बस शिमला से वाया चंडीगढ़, नंगल होते हुए ऊना जा रही थी कि अचानक फ्लाईओवर पर पंहुचते ही बस की ब्रेक का प्रेशर पाइप फट गया। इससे चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस गलत दिशा में जाकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर रुक गई।
इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अगर बस फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ नीचे गिरती तो नुकसान बहुत हो सकता था। इस हादसे में किसी भी सवारी, चालक व परिचालक को कोई चोट नहीं लगी। हादसे के समय सड़क पूरी तरह खाली थी। इसलिए किसी अन्य गाड़ी से टक्कर नहीं हुई। इस हादसे के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। बस के चालक करनैल सिंह ने बताया कि सुबह बस शिमला से वाया नंगल होते हुए ऊना जा रही थी। फ्लाईओवर पर बस की ब्रेक की प्रेशर पाइप फट जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस में 10 से 12 सवारियों ही सवार थीं।