राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 एसडीएम समेत 29 एचएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मुख्य सचिव की ओर से तबादलों की सूची जारी की गई। एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक सशक्तिकरण विभाग में अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। सुषमा वत्स को निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग में सचिव, नीरज गुप्ता को आईजीएमसी शिमला में अतिरिक्त निदेशक, राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी हमीरपुर और ईशा को राज्य बिजली बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है।
छवि नैंटा को राज्य लोक सेवा आयोग में संयुक्त सचिव, पूजा चौहान को धर्मशाला स्मार्ट सिटी में जनरल मैनेजर, सुरेंद्र मोहन को एसडीएम कुमारसैन, स्मृतिका को एसडीएम बल्ह, अमर नेगी को एसडीएम सुंदरनगर लगाया गया है। शशि पाल शर्मा को एसडीएम भोरंज, डॉ प्रियंका को एसडीएम पच्छाद, विकास शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त पालमपुर, विवेक शर्मा को एसी टू डीसी नाहन, गौरव महाजन को एसी टू डीसी सोलन और संजय कुमार को कौशल विकास निगम में महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
डॉ. भुवन शर्मा को नगर निगम शिमला में संयुक्त आयुक्त, सलीम को एसडीएम धीरा, पवन कुमार को संयुक्त निदेशक मत्स्य जिला बिलासपुर, विमला देवी को संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोलन, मयंक शर्मा को डिप्टी रेजिडेंट नई दिल्ली, अर्शिया शर्मा को एसडीएम बाली चौकी, शिखा को एसडीएम काजा, कुलवंत सिंह को एसडीएम राजगढ़, गिरीश को संयुक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर लगाया गया है। राजीव कुमार संख्यान को एसडीएम नाहन, मोहनलाल को एसडीएम कोटखाई, राजकुमार को एसडीएम नालागढ़ और नरेंद्र सिंह को आरटीओ निरीक्षण दस्ता कांगड़ा लगाया गया है।