ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में बीटेक में मिस रुचिका बनी फिटनेस फ्रेशर, आर्यन बने मिस्टर फ्रेशर, इसके अलावा हर्षिता बनी मिस ब्यूटीफुल और ऋषभ बने मिस्टर हैंडसम। वहीं उदित बने मिस्टर टैलेंट, सब नहीं मिस टैलेंट, पॉलिटेक्निक में मिस रुचिका बनी फिटनेस प्रेशर, आर्यन बने मिस्टर फ्रेशर, इसके इलावा हर्षिता बनी मिस ब्यूटीफुल और ऋषभ बने मिस्टर हैंडसम।उदित बने मिस्टर टैलेंट, सब नही मिस टैलेंट।
मिस्टर फ्रेशर अक्षित ठाकुर मिस फ्रेशर रितिका नेगी श्रीमान व्यक्तित्व अरिहान मिस पर्सनैलिटी रितिका ठाकुर मिस्टर टैलेंटेड रोहित कपूर मिस टैलेंटेड इशिता रही। ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरपी सिंह ने सभी विजेता बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। प्रमोशन हेड डॉ नरेश कुमार कोंडल ने नए बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि नए बच्चों में बहुत टैलेंट है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है और आने वाले टाइम में हम इन बच्चों के टैलेंट को अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए तैयार करेंगे।
हिमाचल के फेमस एंकर और यूथ आइकॉन बरागटा ने अपनी एंकरिंग से खूब समां बांधा। जजमेंट की भूमिका में हिमाचल गॉट टैलेंट के विजेता एन्नी ने भूमिका निभाई और उनके गीतों का जादू कुछ इस तरह से चला कि सारे श्रोता और सभी बच्चे उनके गीतों में खो गए। इसके इलाका कोर कमेटी के मेंबर्स डॉ सोमनाथ डॉ अभय, अकाउंट ऑफिसर बजिन्दर, रजिस्टरार बालवीर और नेहा चौहान ने भी नए बच्चों को बहुत शुभकामनाएं दी। इसके अलावा, हेड ऑफ डिपार्टमेंट दिनेश कश्यप, मेहर चंद, रमन, अश्विनी और पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल अंकुर गुप्ता, रितिका, करुणा, शैली, मन्नू, राजीव , लखविंदर, अविनाश ने भी इस मौके पर बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।