गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाया एक और महत्वपूर्ण कदम
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष पॉडकास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बाल लेखिका वेदांशी शर्मा (कक्षा 6) का साक्षात्कार लिया गया। यह साक्षात्कार सृष्टि (कक्षा 12) द्वारा प्रातःकाल की सभा में किया गया। यह पॉडकास्ट विद्यालय के सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा था , जो उन्हें वेदांशी के जीवन से प्रेरणा लेकर कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था।
सृष्टि ने वेदांशी से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जैसे कि उनकी किताब लिखने की प्रेरणा कौन था? और उनकी पसंदीदा डायरी प्रविष्टि कौन – सी है ? वेदांशी ने हर प्रश्न का उत्तर आत्मविश्वास और उत्साह के साथ दिया।
अंत में जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी इस उपलब्धि के लिए किसका धन्यवाद करना चाहेंगी, तो उन्होंने अपने माता-पिता , अपने पूर्व स्कूल गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार शाखा की निदेशिका, प्रधानाचार्या एवं अध्यापकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से विद्यालय की निदेशिका अदिति गर्ग का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें समर्थन और प्रेरणा दी।
साथ ही उन्होंने गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की प्रबंधन समिति द्वारा नगद पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त किया ।
वेदांशी ने छात्रों को यह संदेश भी दिया कि वे मोबाइल का उपयोग कम करें और अपने फुर्सत के समय का उपयोग कुछ नया सीखने में करें।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर अरोड़ा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का पॉडकास्ट केवल एक शुरुआत है, आगे भी ऐसी गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में होता रहेगा ,जिसमें अन्य विद्यार्थियों को साक्षात्कार देने और करने का अवसर प्रदान किया जाएगा । सभी विद्यार्थी प्रधानाचार्या के इस निर्णय से उत्साहित थे ।
यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा और उन्होंने बाल लेखन के प्रति अपनी रुचि को और मजबूत किया।