दिनांक 01-1-2024 को गांव नौण से पुलिस थाना धर्मपुर में सूचना प्राप्त हुई कि नौण गाँव में गोपाल दास के घर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है जिस सूचना पर थाना धर्मपुर की पुलिस टीम तुरन्त गाँव नौण पहुंची जहां पर कमरा में एक व्यक्ति पंखे के लिये लगी हुक से लटका हुआ था। मौका पर उसके परिजन व अन्य लोग भी मौजूद थे। मौका पर तस्दीक करने पर उक्त व्यक्ति का नाम व पता देश राज पुत्र स्व० भजन दास निवासी गांव नौण डा० खा० धर्मपुर तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 40 वर्ष मालूम हुआ ।
मौका पर पंखे के हुक से लटके मृतक के शव को उनके परिजनों व अन्य लोगों के सामने नीचे उतारा गया तथा उसके शरीर का गहनता से निरीक्षण किया गया परन्तु उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट/ खरोंच के निशान न पाये गये व न ही कोई मौका से सुसाईड नोट बरामद हुआ । मौका पर मृतक के परिजनों व अन्य लोगों के ब्यान लेखबद्ध किये गये । जांच के दौरान पाया गया कि दिनाक 01-10-2024 को समय करीब 4.00 बजे शाम को मृतक की माता जब खाना खाने के बाद उसके कमरा की तरफ गई तो उसने देखा कि कमरा का दरवाजा बन्द था|
जब उसकी माता ने कमरा खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुल रहा था जिस पर इसने कमरा की खिडकी से अन्दर देखा तो मृतक देश राज छत पर लगी हुक से बेड पर लटका हुआ था जिस पर उसकी माता जोर-2 चिल्लाने लगी तो उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर परिवार व अन्य लोग पहुंचे जिन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा परन्तु कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था जो अन्दर से बन्द था ।
उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने कमरे के दरवाजे की कुण्डी तोडकर दरवाजा खोला तथा देखा कि मृतक केवल वायर को छत की हुक पर फंदा लगाकर लटका हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक देशराज अक्सर बीमार रहता था व कई दिनों से बीमारी के कारण परेशान था। मृतक देशराज लीवर व पत्थरी की बीमारी से पीड़ित था जिसकी वह दवाई भी खा रहा था i मृतक उक्त बीमारी से बहुत परेशान रहता था जिस कारण उसने दिनांक 01-10-2024 को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी ।
अभी तक की जाँच से यही पाया गया है कि मृतक ने बीमारी से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी i जाँच के दौरान उसकी मृत्यु बारा उसके परिजनों व अन्य किसी ने भी उसकी मृत्यु बारा कोई शक शुबा जाहिर न किया है फिर भी मामले की जाँच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर जारी है । मृतक के शव को पुलिस टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाने हेतु एम०एम०यू० ले जाया गया जहां पर आज दिनाक 02-10-2024 को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है । मामले में धारा 194 बी०एन०एस०एस० के तहत कार्यवाही की जा रही है।