हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे रियासतकालीन शहर जुन्गा घाटी की टिक्कर साइट पर पायलट पैराग्लाइडिंग में चुनौती पेश करेंगे। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार सुबह शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
आयोजनकर्ता और द ग्लाइड इन के प्रबंधक निदेशक अरुण रावत ने बताया कि फ्लाइंग फेस्टिवल में देश और विदेशों से आए 50 से अधिक पायलट भाग ले रहे हैं। इसमें वेस्ट बंगाल से एक महिला पायलट भी शामिल है। पायलट सोलो और टीम श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मानव परिंदों की उड़ान से रौनक बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि 18 अक्तूबर को द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।