हिमाचल: पूर्व डीजीपी कुंडू सहित 10 आईपीएस अफसरों की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व पुलिस कर्मी के बयान किए दर्ज

Himachal: IPS officers' problems increased, statements of former police personnel recorded

पूर्व डीजीपी संजय कुंडू समेत पुलिस के दस अफसरों के खिलाफ चल रहे मामले की जांच में अफसरों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को सीआईडी थाने में शिकायतकर्ता मीना नेगी के पति पूर्व पुलिस कर्मचारी धर्मसुख नेगी के बयान सीआईडी ने दर्ज किए। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ने मामले की जांच से संबंधित रिकॉर्ड भी पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालयों से तलब कर लिया है। गृह विभाग निर्देशों के बाद स्टेट सीआईडी मामले की जांच कर रही है। इसके लिए एसपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है।

गौर हो कि पुलिस विभाग के पूर्व कर्मचारी धर्मसुख नेगी की पत्नी मीना नेगी ने पुलिस विभाग के पूर्व डीजीपी समेत दस पुलिस अफसरों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मीना नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बदले की भावना से उनके पति के खिलाफ विभागीय जांच बैठाकर आठ साल का सेवाकाल शेष रहते ही नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जातीय आधार पर उनके पति और परिवार से प्रताड़ना की गई है। 

शिकायत के मिलने के बाद शिमला के थाना सदर में पुलिस ने इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(पी) के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी की अगुवाई में मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन इसके बाद सरकार के आदेशों के बाद मामले को स्टेट सीआईडी को जांच के लिए सौंप दिया गया है। धर्मसुख नेगी ने बताया कि मंगलवार को उनके बयान सीआईडी थाने में दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने जांच एजेंसी को मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दर्ज करवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *