पीएम मोदी के बयान पर हिमाचल में सियासी उबाल, सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने, जानें पूरा मामला

Political uproar in Himachal on PM Modi's statement, ruling party and opposition face to face, know the whole

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सोशल मीडिया पर कांग्रेस को घेरने और इस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के पलटवार के बाद हिमाचल प्रदेश में सियासी उबाल आ गया है। मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हिमाचल, तेलंगाना, राजस्थान और छतीसगढ़ में कहीं भी विपक्षी दल की ओर से वादे पूरे नहीं करने की बात की तो इस पर मुख्यमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर ही प्रधानमंत्री को संबोधित कर पोस्ट डालकर स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की पांच गारंटियों के पूरा होने की जानकारी दी। दूसरे दिन शनिवार को भी इस मामले को लेकर हिमाचल की राजनीति में गरमाहट रही। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जहां वादे पूरे न करने के आरोप लगाकर सरकार को घेरा, वहीं भाजपा के अन्य नेता भी मुखर रहे। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा की ओर से चुनावी लाभ लेने को दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी राज्य सरकार का पक्ष रखा। 

वित्तीय हालत ठीक, 28 तारीख को दिया वेतन जयराम विरोध के लिए करते हैं विरोध : नरेश
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार को लेकर देश में दुष्प्रचार किया जा रहा है। पहले हरियाणा और अब महाराष्ट्र चुनाव में प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता दुष्प्रचार कर रहे हैं। चुनावी लाभ लेने के लिए गलत तरीके से हिमाचल का जिक्र किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की ओर से सोशल मीडिया पर लिखी गई पोस्ट पर एतराज जताते हुए नरेश ने कहा कि भाजपा के नेता चुनावी लाभ के लिए ओछी राजनीति कर रहे हैं।  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए नरेश ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक है।  कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले ही 28 तारीख को वेतन और पेंशन जारी कर दी। 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनधारियों को भत्ते दे दिए हैं। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की भी जिम्मेवारी है कि प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति से अवगत करवाएं। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री देश के हैं या फिर पार्टी विशेष के। यदि किसी सरकार की ऐसी स्थिति हो भी तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में केंद्र सरकार को उस प्रदेश की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या प्राकृतिक आपदा के समय प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कोई मदद की। कहा कि राज्य सरकार ने पांच चुनावी गारंटियां पूरी कर दी हैं। प्कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जा रही है। ब्यूरो

मुख्यमंत्री सुक्खू झूठ बोलना बंद करें, प्रदेशपर बड़ी मेहरबानी होगी : जयराम
 पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अपने पार्टी के घोषणापत्र और पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं के बयान फिर से सुनने चाहिए कि कैसी-कैसी गारंटियां कांग्रेस ने हिमाचल को दी थीं। इसके साथ ही पार्टी मुख्यालय में पड़े वह फॉर्म भी देखने चाहिए कि किस तरह से युवाओं को स्टार्टअप फंड देने और महिलाओं से सम्मान निधि के फॉर्म भरवाए गए थे। उसे देखकर शायद उन्हें याद आ जाए कि उन्हें किसलिए प्रदेश के लोगों ने बहुमत दिया था। प्रेस बयान जारी कर सरकार पर हमलावर जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अब झूठ बोलना बंद कर दें तो प्रदेश पर बहुत बड़ी मेहरबानी होगी। अब तो उनके आलाकमान और राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी मान लिया है कि झूठ बोलने के कारण और बड़े-बड़े चुनावी वायदे करने के चलते ही आज कांग्रेस की यह स्थिति हुई है। कांग्रेस की सभी राज्य सरकारों की इसी झूठ की वजह से किरकिरी हो रही है।  कांग्रेस के झूठ की वजह से आज कांग्रेस के गारंटियों की राजनीति ही समाप्त हो गई। हिमाचल और हिमाचल के नेताओं से कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अब किनारा कर रहा है, लेकिन इससे कांग्रेस को मुक्ति नहीं मिलने वाली है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बारे में जो कहा, उनका एक-एक शब्द शत-प्रतिशत सत्य है।  

हिमाचल की आर्थिक हालत को पतला करने में भाजपा की भूमिका : अग्निहोत्री
 उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने जो गारंटियां दी हैं, उन्हें सरकारी दस्तावेज बनाया है। हर गारंटी को पूरा किया जाएगा। ऊना में जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण गारंटियों को पूरा करने के लिए सरकार आगे बढ़ी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक हालात को पतला करने में निश्चित रूप से भाजपा की भूमिका रही है। भाजपा की सरकार ने कर्ज जिस अनुपात में लिया, उससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। मगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मजबूती के साथ व्यवस्थाओं को ठीक करते हुए आगे बढ़ रही है। मुकेश ने कहा कि भाजपा नेता अपनी गलतियों और नाकामियों के लिए पश्चाताप करें और प्रदेश की जनता से माफी मांगे। भाजपा की सरकार ने हिमाचल को पटरी से उतारा है। भाजपा ने कर्ज लेकर जिस प्रकार से आर्थिक स्थिति को खराब किया, उसके लिए जनता कभी भी माफ नहीं करेगी। हिमाचल भाजपा के नेता तो केंद्र में इस प्रयास में रहते हैं कि हिमाचल को मदद न आए। 

अनुराग बोले-प्रदेश में सरकार चलाना कांग्रेस के वश से बाहर
 सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में सरकार चलाना अब कांग्रेस के वश के बाहर है। समीरपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में झूठे वादों के दम पर सत्ता हासिल करने की कांग्रेस की कला की कलई खुल गई है। झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने की कला अब कांग्रेस पर ही भारी पड़ रही है।  हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे राज्यों में झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने की आदत से कांग्रेस की देशभर में फजीहत हो रही है। कांग्रेस की ओर से बगैर बजट के प्रावधान के बड़ी-बड़ी घोषणाओं की आदत की पोल तो अब इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ही खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की हालत यह है कि केंद्र की परियोजनाओं के पैसे न मिलें तो विकास कार्य ठप हैं। केंद्र की मदद से तो प्रदेश का विकास हो रहा है लेकिन राज्य सरकार न तो कोई नया प्रोजेक्ट ला पा रही है और न ही पुराना कुछ रिपेयर करा पा रही है।

 कांग्रेस घोषणाएं करके जनता को मूर्ख बनाती रही: राजीव भारद्वाज
 सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस घोषणाएं करके जनता को मूर्ख बनाती रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस उम्र में जो ज्ञान आया है, उसके लिए वे उनका अभिनंदन करते हैं, लेकिन यह ज्ञान उनको थोड़ा पहले आ जाना चाहिए था। आखिरकार यह ज्ञान उनको आया तो जरूर कि झूठी गारंटियों के कारण हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक सहित सभी कांग्रेस शासित राज्य आर्थिक दिवालियेपन की कगार पर हैं। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की ओर से महिलाओं की फ्री बस सेवा वाली गारंटी पर पुनर्विचार करने की बात पर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि उसी गारंटी की घोषणा कीजिए, जिसके लिए बजट हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *