मंडी से मनाली के बीच फोरलेन पर फिर दो जगह देना होगा टोल टैक्स, महंगा होगा सफर

Toll tax will have to be paid at two places on the fourlane between Mandi and Manali, travel will become expen

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टकोली और डोहलूनाला में फिर टोल टैक्स वसूलने की तैयारी है। इससे सफर अब महंगा होगा। दोनों बैरियर को वर्ष 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद बंद कर दिया था। अब करीब 16 महीने बाद इसे इसी माह के आखिर में शुरू करने की तैयारी है। यह साफ है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यहां पहले के मुकाबले कम टोल टैक्स ही वसूलेगा। प्राधिकरण के अधिकारी फाेरलेन मरम्मत की स्थिति के अनुसार ही टोल टैक्स का निर्धारण करेंगे।

पूर्व में टकोली में एलएमवी का 110 रुपये और डोहलूनाला में एलएमवी का 80 रुपये टोल टैक्स लिया जाता था, लेकिन वर्ष 2023 में आई आपदा ने पंडोह से मनाली तक फोरलेन तहस-नहस कर दिया। इसके बाद एनएचएआई ने दोनों बैरियर पर टोल टैक्स वसूलना बंद कर दिया था।  एनएचएआई परियोजना निदेशक वरुण चारी ने कहा कि टकोली टोल 16 जून, 2023 को शुरू हुआ था व 22 अगस्त को बंद कर दिया था। अब इस माह शुरू करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *