दिसंबर से मटौर से भंगवार, अगले साल हमीरपुर तक लीजिए फोरलेन पर सफर का आनंद

Enjoy the journey on the fourlane from Mataur to Bhangwar from December, to Hamirpur in the new year

मटौर से 20 किमी दूर भंगवार तक इसी साल फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने दिसंबर 2024 तक मटौर से ज्वालाजी की तरफ पड़ते भंगवार तक 1,100 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में इस पैकेज का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। 10 फीसदी कार्य को दिसंबर से पहले पूरा करने के प्रयास जारी हैं। जबकि भंगवार से हमीरपुर तक अतिरिक्त 900 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे फोरलेन पर भी जून 2025 तक वाहनों की आवाजाही शुरू होने का दावा एनएचएआई और फोरलेन निर्माण कंपनी की ओर से किया जा रहा है।

हमीरपुर तक जल्द फोरलने का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश
एनएचएआई ने कंपनी को हमीरपुर तक जल्द फोरलने का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल एनएचएआई ने वर्ष 2023 में मटौर से भंगवार तक फोरलेन का कार्य शुरू करवाया था। इस कड़ी में भंगवार तक अंडरपास और फ्लाईओवर का कार्य पूरा हो चुका है। बाथू पुल से पहले टोल प्लाजा भी बन चुका है। दौलतपुर से तरसूह के बीच बनीं दो सुरंगों के छोर आपस में मिलने पर इसी साल 20 जुलाई को इसकी ब्रेकथ्रू सेरेमनी आयोजित की गई थी। अब सुरंग से मटौर के बीच फोरलेन का कुछ कार्य शेष बचता है, जिसे दिसंबर से पूर्व पूरा किया जाएगा। मटौर से हमीरपुर के बीच फोरलेन से महज 73 किलोमीटर का सफर होगा, जिससे लोगों के समय की भी बचत होगी। जबकि हमीरपुर से बिलासपुर के भगेड़ के बीच भी फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है।

तकीपुर में फुट ओवरब्रिज का गडकरी के समक्ष उठाया है मामला : काजल
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन काजल का कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर तकीपुर में फुट ओवरब्रिज बनाने का मामला उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया है। उन्होंने जल्द फुट ओवरब्रिज बनाने का आश्वासन दिया है। दरअसल तकीपुर में राजकीय महाविद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य सरकारी कार्यालय हैं। खासकर बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चों को फोरलेन क्रॉसिंग में समस्या आती है। दूरदराज के गांवों से यहां बसों में आने वाले विद्यार्थी भी जान खतरे में डालकर फोरलेन क्रॉस कर रहे हैं। इसलिए यहां पर फुट ओवरब्रिज बनना बहुत जरूरी है।

इसी साल होगी फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही
मटौर से भंगवार के बीच इसी साल फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जबकि भंगवार से हमीरपुर तक बन रहे फोरलेन क कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। तकीपुर में फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग स्थानीय विधायक की ओर से की गई है, लेकिन वहां 100 मीटर पर पहले ही अंडरपास बना हुआ है। फिर भी इस मामले को देखा जाएगा।-विक्रम सिंह मीणा, निदेशक, फोरलेन प्रोजेक्ट मटौर-शिमला

महज 20 से 25 मिनट लगेंगे
वर्तमान में वाहन से मटौर से भंगवार तक 23 किलोमीटर के सफर को तय करने में 45 मिनट लगते हैं, लेकिन बाणगंगा पर बने नए पुलों और सुरंग से यातायात बहाल होने के बाद पहुंचने में महज 20 से 25 मिनट लगेंगे। इसी तरह वर्तमान में मटौर से हमीरपुर पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन फोरलेन के चालू होने से मटौर से हमीरपुर तक का सफर महज सवा घंटे में हो जाएगा। 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 630 मीटर लंबी कांगड़ा में बनी इन दोनों सुरंगों से वाहन चालकों का सफर करीब 8 किलोमीटर कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *