मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने समोसा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत बयानबाजी है। कोई इस तरह की कोई जांच नहीं हुई है। हमें समझ नहीं आता कि यह कैसी न्यूज चल रही है और क्या यह इन सब के पीछे सोच क्या है। इस सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ लोग मिलकर साजिश करते हैं। ऐसी कोई इंक्वायरी सरकार ने ना इनिशिएट की है ना ही कोई हो रही है।
‘जांच का सरकार से कोई ताल्लुक नहीं’
नरेश चौहान ने कहा कि यह एक इंटरनल मैटर सीआईडी विभाग का हो सकता है, क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री पिछले दिनों उनके पुलिस डिपार्टमेंट का फंक्शन था और स्पेसिफिकली सीआईडी वालों का था। उसमें मुख्य अतिथि के रूप में गए थे और आप सभी लोग जानते हैं कि यह माननीय मुख्यमंत्री बाहर का खाने पीने का बहुत क्रेज है। उनका हेल्थ इश्यूज हैं तो यह एक बहुत ही बहुत छोटा मामला इंटरनल मामला उनका जो है डिपार्टमेंट का हो सकता है। जिस चिट्ठी का जिक्र आप लोग कर रहे हैं इसका सरकार से कोई ताल्लुक नहीं है और कोई इस प्रकार की कोई जांच नहीं हुई है। मुझे बड़ा दुख हो रहा है कि आज हमें इस तरह के विषयों पर भी अपना रिएक्शन देना पड़ रहा है।
‘प्रदेश को बदनाम करने में लगा है विपक्ष’
नरेश चौहान ने कहा कि माहौल कुछ भी हो। विपक्ष को जिम्मेवार होना पड़ेगा। विपक्ष की जिम्मेवारी प्रदेश के लोगों के प्रति है। आप विपक्ष में है। आप पिछले दिनों सत्ता पक्ष में भी थे जिम्मेवारी के साथ होना चाहिए, लेकिन भाजपा में दुर्भाग्यपूर्ण। जो लीडरशिप जैसी भाजपा हो चुकी है, हिमाचल प्रदेश में इसके चार चार दिशा में भाजपा जाती है। लीडर व्यस्त होने की वजह से स्ट्रेटजी ना होने की वजह से अपनी प्राथमिकताएं तय नहीं कर पा रही है। भाजपा हिमाचल प्रदेश में आपकी, आपको राष्ट्र के चुनाव, दूसरे राज्यों के चुनाव के मद्देनजर आप अपने प्रदेश का बदनामी करने में लगे हो। किसी भी विषय पर गंभीरता होनी चाहिए। आपको तो अपना प्रदेश का भला होना चाहिए, वह देखना चाहिए।
‘सीएम सुक्खू अचानक क्यों गए दिल्ली?’
नरेश चौहान ने कहा कि जो कॉन्फ्रेंस थी एसपी और डीसी की, वह उन्होंने अगली सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक उसको जो बच गए थे वह जिला। उसको कंप्लीट करके वह दिल्ली गए फ्लाइट से, जुब्बड़हट्टी से और उनका कार्यक्रम महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर जाने का है तो यह एक रूटीन का आप समझें कि चुनाव चल रहा है दूसरे राज्यों में और उसमें वह स्टार प्रचारक के तौर पर उनको वहां जाना था तो यह इतनी सी बात है। अपना पूरा शेड्यूल कल भी उन्होंने छह जिलों के जो डिप्टी कमिश्नर और एसपी जो कॉन्फ्रेंस थी, उसको शाम को साढ़े आठ 09:00 बजे तक वह चली और जो कुछ सवेरे के लिए रह गया था, सुबह 08:00 बजे शुरू हो गई थी और सवा 10:00 बजे उनकी साढ़े 10:00 बजे फ्लाइट थी। जुब्बड़हट्टी से तो उस फ्लाइट को लेकर जो है वह दिल्ली गए और वहां से आगे जो है महाराष्ट्र के चुनाव में जाएंगे।