बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी; इस सिस्टम से लैस की जा रहीं एचआरटीसी की बसें

HRTC News Real Time Passenger Information System Bus Location

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस किस समय कहां पहुंची है, इसकी जानकारी अब सिर्फ एक क्लिक पर लोगों को मिल जाएगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने बसों को रियल टाइम पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम से जोड़ने के बाद ट्रायल शुरू कर दिए हैं। पहले चरण में कुछ चुनिंदा रूटों को इस सेवा से जोड़ा जा रहा है। 

सेवा पूरी तरह शुरू होने के बाद परिवहन निगम की वेबसाइट और बस अड्डों पर लगने वाली स्क्रीनों पर भी यात्रियों को बसों की लोकेशन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी को हाईटेक बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

वेबसाइट के जरिये बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे
निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब घटों बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आधुनिक सिस्टम की मदद से यात्री अपने मोबाइल पर निगम की वेबसाइट के जरिये बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। इतना ही नहीं, आरटीपीआईएस की मदद से बस अड्डों पर लगी स्क्रीनों पर भी यह जानकारी मिल सकेगी कि रूट पर चल रही बस कहां पहुंची है और कितनी देर में बस अड्डे पर पहुंचेगी। 

इसके लिए निगम मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। निगम प्रबंधन ने 6 माह के भीतर यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से भी पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

शुरुआत में चुनिंदा बसों को इस योजना से जोड़ा गया 
एचआरटीसी की चुनिंदा बसों को रियल टाइम पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। प्रमुख बस अड्डों पर लगी स्क्रीन पर यात्री बस की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। निगम की वेबसाइट पर भी बसों की लोकेशन की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *