स्टाफ नर्सेज की आउटसोर्स भर्ती पर रोक लगाए सरकार : शिवानी

 हिमाचल प्रदेश बेरोजगार नर्सेज संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष शिवानी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रिया, चंचल, हर्षा, रीना, सुजाता, निवृत्ति, रंजना, अनामिका आदि शामिल रही। संघ की प्रदेशाध्यक्ष शिवानी शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रतिभा सिंह को अपनी मांगों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि संघ की मांग है कि प्रदेश सरकार ने स्टाफ नर्स को आउटसोर्स रखने की जो प्रक्रिया चलाई हुई है, उस पर लगाम लगाई जाए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के तहत ही स्टाफ नर्स की नियुक्ति व चयन किया जाए।

उन्होंने प्रतिभा सिंह को प्रदेश के अस्पतालों में चल रही स्टाफ नर्सेज की भारी कमी से भी अवगत करवाया और बताया कि प्रदेश के अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, प्राइमरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में स्टाफ नर्सेज के पद रिक्त चल रहे हैं, जिसे भरने की कवायद सरकार को आरएंडपी रूल के हिसाब से करनी चाहिए थी, बावजूद इसके विपरीत सरकार ठेकेदारी प्रथा को तवज्जो दे रही है, जो कि बेरोजगार नर्सेज के साथ-साथ नर्सिंग का कोर्स करने वालों के लिए खतरे की घंटी है। इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह इस बाबत सरकार से जल्द बात करेंगे। पोस्ट स्टाफ नर्स के पद चयन व नियुक्तियां रेगुलर प्रभाव से किए जाने की ओर कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *