चार जिलों में पांच दिन घना कोहरा पड़ने का अलर्ट, ताबो-कुकुमसेरी का न्यूनतम पारा माइनस में

Himachal Weather forecast: Alert of dense fog in four districts for five days, temperature of Tabo-Kukumseri i

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। माैसम विभाग के अनुसार बिलासपुर में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया। इससे दृश्यता 30 मीटर तक रह गई। वहीं सुंदरनगर और ऊना में मध्यम व मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 नवंबर तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिले में सुबह और शाम को घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को कोहरे के चलते कुल्लू से जयपुर सहित देहरादून की दोनों हवाई उड़ानें हुईं। दो दिनों तक उड़ानें कोहरे से प्रभावित रहीं। 

इस दिन से बारिश-बर्फबारी की संभावना
उधर, 15 और 16 नवंबर को आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 17 नवंबर से माैसम साफ रहने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में माैसम साफ बना हुआ है। बता दें, दिवाली के बाद से ही कई भागों में कोहरा पड़ने के कारण दोपहर तक सूर्य के दर्शन हो रहे हैं। बारिश नहीं होने के चलते कोहरा पड़ने से मौसम में शुष्क ठंड बढ़ गई है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 5.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *