हिमाचल प्रदेश में वन विभाग की छह ईको टूरिज्म साइट्स को मंजूरी मिली है। इससे यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रदेश सचिवालय में आयोजित ईको टूरिज्म सोसाइटी की कार्यकारी समिति की 16वीं बैठक में इको टूरिज्म साइट के तौर पर मंजूरी दी गई है। इन साइटों में बीड़ बीलिंग भी शामिल है। बीड़ बिलिंग दुनिया की बेहतरीन पैराग्लाइडिंग साइट है। दुनिया भर के पैराग्लाइडर और पर्यटक यहां की खूबसूरती निहारने व एडवेंचर के लिए पहुंचते हैं।
सैलानियों और एडवेंचर के शौकीनों का लगता है तांता
गर्मियों के दौरान यहां सैलानियों और एडवेंचर के शौकीनों का तांता लगा रहता है। यह स्थल प्रशिक्षण, उपकरण और रोमांचक अनुभवों के साथ शानदार दृश्य प्रदान करने का काम करता है। बीड़ और चौंतड़ा में तिब्बतीयन मोनेस्ट्री भी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण है। रोजाना सैकड़ों पर्यटक तिब्बतीयन मठ में उकेरी गई कलाकृतियों को देखने पहुंचते हैं।
जानें कहां है बीड बिलिंग
बीड़,हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जोगिंद्रनगर घाटी के पश्चिम में स्थित एक गांव है। बीड़ को भारत का पैराग्लाइडिंग कैपिटल के रूप में जाना जाता है। बीड़ आध्यात्मिक अध्ययन और ध्यान के लिए एक प्रसिद्ध केंद्र है। बीड़ कई बौद्ध मठों और एक बड़े स्तूप के साथ तिब्बती शरणार्थियों का घर है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए टेकऑफ साइट है और लैंडिंग साइट बीड़ है, सामूहिक रूप से इसे बीड बिलिंग कहा जाता है।
हवाई मार्ग से पहुंच सकते है बीड़
गगल हवाई अड्डा बीड़ बिलिंग से निकटतम हवाई अड्डा है, जो बीड़ बिलिंग से केवल 68 किमी की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा लगातार उड़ानों के माध्यम से दिल्ली से जुड़ा हुआ है।
ट्रेन की भी सुविधा
बैजनाथ का अपना रेलवे स्टेशन है जिसका नाम बैजनाथ पापरोल रेलवे स्टेशन है जो कांगड़ा के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। यह कांगड़ा नैरो गेज रेल पर स्थित है और पठानकोट, कंगड़ा और पलामपुर जैसे शहरों से जुड़ा हुआ है।
सड़क सुविधा
बीड़ बिलिंग गगल से 68 किमी, धर्मशाला से 50 किमी, मनाली से 180 किलोमीटर, शिमला से 200 किमी, चंडीगढ़ से 280 किमी, दिल्ली से 500 किमी और एचआरटीसी बसों या निजी सेवाओं के माध्यम से जुड़ा हुआ है। एचआरटीसी की वोल्वो बस सुविधा सीधी बीड़ से दिल्ली तक उपलब्ध है|