सैलानियों व एडवेंचर के शौकीनों के लिए खुशखबर, बीड़ बीलिंग में शुरू होंगी ईको टूरिज्म गतिविधियां

Eco tourism activities will start in Bir Billing , it is famous for adventure activities, this is how to reach

हिमाचल प्रदेश में वन विभाग की छह ईको टूरिज्म साइट्स को मंजूरी मिली है। इससे यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रदेश सचिवालय में आयोजित ईको टूरिज्म सोसाइटी की कार्यकारी समिति की 16वीं बैठक में इको टूरिज्म साइट के तौर पर मंजूरी दी गई है। इन साइटों में बीड़ बीलिंग भी शामिल है।  बीड़ बिलिंग दुनिया की बेहतरीन पैराग्लाइडिंग साइट है। दुनिया भर के पैराग्लाइडर और पर्यटक यहां की खूबसूरती निहारने व एडवेंचर के लिए पहुंचते हैं। 

Eco tourism activities will start in Bir Billing , it is famous for adventure activities, this is how to reach

सैलानियों और एडवेंचर के शौकीनों का लगता है तांता
गर्मियों के दौरान यहां सैलानियों और एडवेंचर के शौकीनों का तांता लगा रहता है। यह स्थल प्रशिक्षण, उपकरण और रोमांचक अनुभवों के साथ शानदार दृश्य प्रदान करने का काम करता है।  बीड़ और चौंतड़ा में तिब्बतीयन मोनेस्ट्री भी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण है। रोजाना सैकड़ों पर्यटक तिब्बतीयन मठ में उकेरी गई कलाकृतियों को देखने पहुंचते हैं। 

Eco tourism activities will start in Bir Billing , it is famous for adventure activities, this is how to reach

जानें कहां है बीड बिलिंग 
बीड़,हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जोगिंद्रनगर घाटी के पश्चिम में स्थित एक गांव है। बीड़ को भारत का पैराग्लाइडिंग कैपिटल के रूप में जाना जाता है। बीड़ आध्यात्मिक अध्ययन और ध्यान के लिए एक प्रसिद्ध केंद्र है। बीड़ कई बौद्ध मठों और एक बड़े स्तूप के साथ तिब्बती शरणार्थियों का घर है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए टेकऑफ साइट है और लैंडिंग साइट बीड़ है, सामूहिक रूप से इसे बीड बिलिंग कहा जाता है।

Eco tourism activities will start in Bir Billing , it is famous for adventure activities, this is how to reach

हवाई मार्ग से पहुंच सकते है बीड़
गगल हवाई अड्डा बीड़ बिलिंग से निकटतम हवाई अड्डा है, जो बीड़ बिलिंग से केवल 68 किमी की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा लगातार उड़ानों के माध्यम से दिल्ली से जुड़ा हुआ है।

Eco tourism activities will start in Bir Billing , it is famous for adventure activities, this is how to reach

ट्रेन की भी सुविधा
बैजनाथ का अपना रेलवे स्टेशन है जिसका नाम बैजनाथ पापरोल रेलवे स्टेशन है जो कांगड़ा के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। यह कांगड़ा नैरो गेज रेल पर स्थित है और पठानकोट, कंगड़ा और पलामपुर जैसे शहरों से जुड़ा हुआ है। 

Eco tourism activities will start in Bir Billing , it is famous for adventure activities, this is how to reach

सड़क सुविधा
बीड़ बिलिंग गगल से 68 किमी, धर्मशाला से 50 किमी, मनाली से 180 किलोमीटर, शिमला से 200 किमी, चंडीगढ़ से 280 किमी, दिल्ली से 500 किमी और एचआरटीसी बसों या निजी सेवाओं के माध्यम से जुड़ा हुआ है। एचआरटीसी की वोल्वो बस सुविधा सीधी बीड़ से दिल्ली तक उपलब्ध है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *