शिमला तक कोहरे का असर, कालका स्टेशन से चार घंटे देरी से चलीं तीन ट्रेनें

Fog In Himachal Fog affects Shimla three trains left Kalka station four hours late

देश के मैदानी इलाकों में पड़ रहे कोहरे का असर शिमला तक दिखने लगा है। कोहरे के कारण रविवार सुबह मैदानी क्षेत्रों से ट्रेनें देरी से चलीं। इससे कालका से शिमला के लिए चलने वाली चार ट्रेनें चार घंटे देरी से चलीं। इससे वीकेंड पर शिमला आने वाले सैलानियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी है। अगले तीन दिन तक मैदानी इलाकों में कोहरे का असर रह सकता है। इससे ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ेगा।

कालका से शिमला के लिए सुबह के समय तीन ट्रेनों की कनेक्टिविटी कोलकाता से ले आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस से की गई है। हावड़ा एक्सप्रेस देर रात 2:30 बजे कालका स्टेशन पर पहुंचती है। इसके बाद कालका से 52459, 52451 और 52453 ट्रेनें शिमला के लिए चलाई जाती हैं। लेकिन रविवार को हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे कालका पहुंची। ऐसे में सुबह 6:20 बजे कालका से चलने वाली 52453 ट्रेन चार घंटे देरी से सुबह 10:22 बजे चलाई गई। 52451 ट्रेन सुबह 5:45 बजे कालका से चलती है, लेकिन यह सुबह 9:55 बजे चलाई गई।

52459 ट्रेन को सुबह 7:00 बजे की जगह 9:30 बजे चलाया गया। 52459 ट्रेन शिमला दोपहर 12:30 बजे पहुंचने की बजाय दोपहर 2:15 बजे पहुंची। वहीं, 52451 ट्रेन चार घंटा देरी से दोपहर 3:05 बजे पहुंची। 52453 ट्रेन साढ़े तीन घंटा देरी से दोपहर 3:30 बजे पहुंची। शिमला स्टेशन में ट्रेनें देरी से पहुंचने पर ट्रेनों को वापसी में भी देरी से चलाया गया। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट भी किया गया है। इससे ट्रेन देरी से पहुंच रही है। कोहरे और रूट डायवर्ट के चलते आने वाले कुछ दिनों में शिमला के लिए ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *