12वीं का प्रमाणपत्र निकला फर्जी, फार्मासिस्ट बर्खास्त; पुलिस में दर्ज करवाया मामला

Himachal News 12th certificate turned out to be fake pharmacist dismissed case registered with police

जमा दो के फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे पशुपालन विभाग ने एक फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। आनी विधानसभा के पशु औषधालय वशांवल में यह फार्मासिस्ट तैनात था। दो साल पहले ही इसकी नियुक्ति हुई थी। छानबीन के बाद पशुपालन विभाग ने फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 29 सितंबर, 2022 को फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर हुई थी। अनुबंध पर नियुक्त होने के बाद फार्मासिस्ट ने दर्शाया था कि उसने जमा दो एनआईओएस से की है, लेकिन सत्यापन के दौरान पाया गया कि उसका प्रमाणपत्र फर्जी है। इसके बाद विभाग ने इसकी सेवाएं समाप्त कर दीं। साथ ही अब पुलिस थाना कुल्लू में भी मामला दर्ज करवा दिया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पशुपालन विभाग के उपनिदेशक के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 338, 336 (3) 340 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जमा दो का शैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। पूरी छानबीन के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामला जांच का विषय है आखिर कैसे एक संस्थान की डिग्री फर्जी निकलीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *