मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए गठित बिलासपुर पुलिस के विशेष दल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। विशेष दल ने नाकाबंदी के दौरान नेपाल की दो महिलाओं और तमिलनाडु के एक व्यक्ति को 6.805 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार जिले में इस साल चरस की यह सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। आरोपी इसे कार में पंजाब की ओर ले जा रहे थे। पुलिस के विशेष दल ने मंगलवार तड़के किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास मल्यावर में नाकाबंदी की थी।
इसी बीच सुंदरनगर की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की एक कार को रोका गया। कार और सामान की तलाशी ली गई तो एक बैग में छोटे-छोटे पैकेट बरामद हुए। खोल कर देखने पर उनमें से कुल 6.805 किलोग्राम चरस पाई गई। आरोपियों की पहचान धनराज(44) निवासीकुरिंजी नगर सुंडापलायम कोयंबटूर तमिलनाडु, खिम कुमारी(37) निवासी गांव निसीखोला नेपाल और सानु माया निवासी खनियाबास गाउंपालिका नेपाल के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है।