भटोलीकलां में एलपीजी सिलिंडर फटा, मकान के दो कमरे ढहे, मलबे में दबने से बच्ची की माै.त; दो घायल

LPG cylinder exploded in Bhatoli Kalan, two rooms of the house collapsed, a girl died after being buried under

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में सोमवार अल सुबह एलपीजी लीकेज से सिलिंडर फट गया। इससे मकान के दो कमरे ढह गए। मलबे में दबने से कमरे में सोई हुई सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को ईएसआई अस्पताल काठा में भर्ती करवाया गया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान में रसोई गैस लीक हो हो गई जोकि पूरे कमरे में भर गई। इसके बाद सुबह 4:00 बजे अचानक धमाका हो गया। हादसे के दौरान कमरे में पति-पत्नी, दो बच्चियां और उनका भाई सोया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *