11 दिसंबर को शुरू होंगी तीन योजनाएं, सीएम की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला

sukhu govt two years: Three schemes will be launched on December 11, decision taken in Congress Vidhayak Dal m

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर मंथन हुआ। मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों ने बातचीत में कहा कि 11 दिसंबर को होने वाले समारोह में 25,000 से 30,000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। आज हुई बैठक में 18,000 लोगों को लाने की विधायकों ने बात कही है।  इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक नहीं है, वहां से भी लोगों को बिलासपुर तक पहुंचाया जाएगा। नजदीक से ज्यादा और दूर के क्षेत्रों से कम लोग आएंगे।  

ये तीन योजनाएं शुरू होंगी
सीएम ने कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में कदम बढ़ाया, उसकी जानकारी बैठक में दी गई। कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। रोजगार के अवसर नहीं दिए। हमीरपुर चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बना। इन सब बातों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह वाले दिन राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना और सुख शिक्षा योजना को शुरू किया जाएगा। 11 दिसंबर से ही प्रदेश में गोबर खरीद  योजना भी शुरू कर दी जाएगी। 

बिजली उपभोक्ताओं से सिर्फ रखरखाव चार्ज लिया जाएगा, पेंशन जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के समय के उपभोक्ताओं से पानी बिल का एरियर नहीं लिया जाएगा। उपभोक्ताओं से सिर्फ प्रति मीटर 100 रुपये रखरखाव चार्ज लिया जाएगा।  हिमाचल सरकार ने बीते 2 साल के कार्यकाल के दौरान 20,000 नई नौकरियां दी हैं। कोर्ट में जो मामले लंबित थे, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करवाया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल में पेंशन भी जारी कर दी गई है।  सीएम ने कहा कि भाजपा की देनदारियों को हमारी सरकार ने चुकता किया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *