कुल्लू-लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी, शीतलहर बढ़ी; जानें 9 दिसंबर तक का पूर्वानुमान

Himachal Weather: Light snowfall on the peaks of Kullu-Lahaul, cold wave increased; Know the forecast till 9 D

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। मंगलवार को कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम ने करवट बदली है और ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। लाहौल घाटी में रात का तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है। इससे झरनों, नदी-नालों के साथ अब नल भी जमने लगे हैं। चोटियों पर गिर रही बर्फ से कुल्लू घाटी भी ठंड की चपेट में आ गई है।

ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद
रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम दर्रा, बारालाचा, उदयपुर की ऊंची चोटियां भी सफेद हो गई हैं। लाहौल में शीतलहर के प्रकोप से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। हालांकि, शिमला व अन्य क्षेत्रों में माैसम साफ बना हुआ है।  माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। 4 से 7 दिसंबर तक माैसम साफ बना रहेगा। इसके बाद 8 व 9 दिसंबर को फिर बारिश-बर्फबारी का का पूर्वानुमान है। 

इस दिन फिर बिगड़ेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। 4 से 7 दिसंबर तक माैसम साफ बना रहेगा। इसके बाद 8 व 9 दिसंबर को फिर बारिश-बर्फबारी का का पूर्वानुमान है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.5, सुंदरनगर 4.6, भूंतर 3.0, कल्पा -1.0, धर्मशाला 9.0, ऊना 6.6, नाहन 9.4, पालमपुर 6.0, सोलन 4.6, मनाली 3.3, कांगड़ा 6.7, मंडी 5.5, बिलासपुर 6.0, जुब्बड़हट्टी 9.2, कुकुमसेरी -6.4, भरमाैर 5.1, सेऊबाग 3.0, धाैलाकुआं 7.4, बरठीं 3.9, समदो -3.2 व सराहन में  6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *