हिमाचल में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदलेगा माैसम

Himachal Weather: imd forecast of rain and snowfall for two days, due to the activity of western disturbance

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल सहित पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र व उत्तर-पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में माैसम के करवट बदलने के आसार हैं। माैसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 8 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में दो महीने से अधिक समय से चल रही सूखे की स्थिति खत्म होने की उम्मीद है।

इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को राज्य में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दाैरान लाहौल- स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। 7 दिसंबर तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, उसके बाद अगले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तापमान लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। 10 दिसंबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है।

अक्तूबर से अब तक सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई
प्रदेश में 1 अक्तूबर को सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश के साथ विदा हुए मानसून के बाद से प्रदेश में अभी तक बारिश नहीं हुई है। बीते दिनों प्रदेश की चोटियों पर हल्की बर्फबारी ही दर्ज की गई। प्रदेश में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। पेयजल और बिजली परियोजनाएं भी इस कारण प्रभावित हो रही हैं। राज्य में 1 अक्तूबर से 5 दिसंबर तक सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन में तो बूंद तक नहीं बरसी। अन्य जिलों में भी नाममात्र ही बारिश हुई। अब माैसम विभाग के पूर्वानुमान से उम्मीद जगी है। 

छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में 
प्रदेश में भूंतर सहित छह स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 8.0, सुंदरनगर 3.0, भुंतर -0.5, कल्पा -0.8, धर्मशाला 6.9, ऊना 3.6, नाहन 10.3, पालमपुर 3.0, सोलन 2.0, कांगड़ा 5.5, मंडी 3.9, बिलासपुर 5.1, जुब्बड़हट्टी 7.2, कुकुमसेरी -6.5, भरमाैर 4.4, सेऊबाग 1.3, धाैलाकुआं 6.2, बरठीं 2.7, समदो -4.4, सराहन 6.4, देहरा गोपीपुर 8.0 व ताबो में -10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

अधिकतम तापमान
उधर, बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 25.3, सोलन में 25.1, मंडी में 24.4, कांगड़ा में 24.0, धर्मशाला में 23.1, शिमला में 18.6, मनाली में 15.3 और कल्पा में 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *