डीजी डिस्क और प्रशंसा प्रमाणपत्र घोषित, प्लाटून कंमाडर चंद्र भगत सहित चार को मिलेगा कांस्य पदक

Himachal: Four including Platoon Commander Chandra Bhagat will get DG Disc Bronze Medal

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा के कर्मियों के लिए डीजी डिस्क और प्रशंसा प्रमाणपत्र की घोषणा की है।  6 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा के 62वें वार्षिक दिवस के अवसर पर महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा की ओर से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों के नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा के कर्मियों को डीजी डिस्क और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

इसमें एक स्वर्ण पदक, आठ को रजत व 202 को कांस्य पदक देने का फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश से चार अधिकारियों व कर्मचारियों को यह डीजी डिस्क रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्लाटून कंमाडर चंद्र भगत, प्लाटून हवलदार माया सिंह, ऑनरेरी प्लाटून हवलदार  विनोद कुमार व सीनियर प्लाटून हवलदार सुनील कुमार शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *