संयुक्त परिवार में एक साथ चार बहुओं ने किया गृह प्रवेश, ऐतिहासिक विवाह के गवाह बने सैकड़ों ग्रामीण

Himachal Village Kamaru Four daughters-in-law entered the joint family together

गिरिपार क्षेत्र की पंचायत कमरऊ के मुनाणा गांव में शनिवार देर शाम चार दुल्हनों ने एक ही परिवार में गृह प्रवेश किया। सैकड़ों ग्रामीण संयुक्त परिवार के चार चचेरे भाइयों के शादी समारोह के गवाह बने। एक परिवार के एक ही घर में मदन सिंह के पुत्र अजय का विवाह गांव मकड़ाना निवासी उमा से हुआ।

रामलाल तोमर उर्फ गटू के दो पुत्रों राहुल का विवाह नघेता निवासी बबली (अंजू) से तथा रोहित का विवाह दंदोग निवासी बबीता (बोबी) से तथा सूरत सिंह के पुत्र विजय उर्फ सचिन का विवाह गोरखूवाला निवासी दीपा के साथ हुआ है। जैसे ही चारों बारातों के बाराती वापस घर पहुंचे तो चारों तरफ उत्साह में लोग झूम उठे। उधर, इस विवाह की चर्चा क्षेत्र की आसपास की पंचायतों के अलावा प्रदेशभर में हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *