हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाघनी के जवान अक्षय कपूर सोमवार को पंचतत्व में विलीन हुए। इससे पहले जवान की पार्थिव देह चौथे दिन सोमवार सुबह पैतृक गांव पहुंची। बलिदानी पति की पार्थिव देह के घर पहुंचते ही पत्नी बेसुध हो गई। वहीं मां ने नोटों का हार अपने लाडले की पार्थिव देह पर चढ़ाया। अक्षय की बहन सभी से बलिदानी भाई को सैल्यूट करने करने को कहती रही। इस दाैरान हर आंख नम हुई। वहीं पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, अक्षय कपूर अमर रहे के नारों से गूंज उठा। पार्थिव देह को बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। पत्नी ने दुल्हन के लिबास में अपने पति को अंतिम विदाई दी। पूरे सैनिक सम्मान के साथ मृतक सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं विधायक सुधीर शर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी सहित पूर्व विधायक विशाल नैहरिया भी श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को हृदयाघात से सेना जवान अक्षय कपूर(29) का निधन हो गया था। दो माह पहले ही अक्षय की शादी हुई थी। अक्षय के निधन की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार से ही उनके घर में रिश्तेदारों व सगे संबंधियों सहित ग्रामीणों का शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए आने का सिलसिला जारी रहा। रविवार को भी लोगों का तांता लगा रहा। अक्षय अरुणाचल प्रदेश में डोगरा बटालियन में तैनात थे।