हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत 15 से 20 गर्मियों की छुट्टियों को संबंधित डीसी मौसम की स्थिति को देखते हुए स्वयं तय करेंगे। इसी तरह 20 से 25 मानसून ब्रेक की छुट्टिया भी डीसी तय करेंगे। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों के कार्यक्रम का मामला पिछले कुछ समय से सरकार के विचाराधीन था। उचित विचार-विमर्श के बाद कुछ निर्देशों के साथ एक संभावित छुट्टियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि छुट्टियों के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले इन निर्देशों को व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा ताकि विभिन्न हितधारकों जैसे कि माता-पिता, विद्यार्थी, शिक्षक, उप निदेशक आदि की प्रतिक्रिया, राय प्राप्त की जा सके। इस पर विभिन्न हितधारक 15 दिन केभीतर अपनी प्रतिक्रिया व राय दे सकेंगे। इसके बाद सभी प्रतिक्रियाओं को 15 जनवरी 2025 से पहले आपकी टिप्पणियों के साथ विभाग को भेजने का फैसला लिया गया है, ताकि छुट्टियों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके। शिक्षा सचिव की ओर से इस संबंध में उच्च शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को निर्देश जारी किए गए हैं।
इन निर्देशों का करना होगा पालन
- शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों की केवल दो श्रेणियां ग्रीष्मकालीन अवकाश व शीतकालीन अवकाश होंगी। निदेशक उच्चतर/प्राथमिक अपने स्तर पर स्पष्ट रूप से पहचान करेंगे और इसकी अधिसूचना जारी करेंगे। इन विद्यालयों के लिए संभावित अवकाश कार्यक्रम अनुलग्नक-‘बी’ के अनुसार होगा।
- जहां भी अनुसूची में यह संकेत दिया गया है कि संबंधित उपायुक्त छुट्टी की अवधि तय/अधिसूचित करेंगे, उस जिले के उप निदेशक (उच्च) के प्रस्ताव पर उनके द्वारा ही यह तय/अधिसूचित किया जाएगा। डीसी यह सुनिश्चित करेंगे कि छुट्टियां दर्शाए गए दिनों से अधिक न हों। हालांकि, असाधारण परिस्थितियों विशेषकर खराब मौसम की स्थिति में डीसी को छुट्टियों के दिनों को बढ़ाने का अधिकार होगा।
- किसी भी जिले में किसी विशेष दिन पर जिले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम की स्थिति हो सकती है। ऐसी परिस्थितियों में, यदि मौसम की मांग हो तो डीसी को किसी विशेष शिक्षा खंड या स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का विवेकाधिकार होगा। संबंधित उप निदेशक एक उचित रिकॉर्ड रखेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस स्कूल में कितनी छुट्टियां थीं। यह प्रयास किया जाएगा कि असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर स्कूलों के लिए छुट्टियों की अवधि पार न की जाए।
- मौसम की स्थिति के आधार पर डीसी अंतराल में या आंशिक रूप से भी छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, किसी भी जिले के लिए सात दिनों के मानसून अवकाश को एक बार में अधिसूचित करना आवश्यक नहीं है। इसे दो बार (4 दिन और दूसरे पर 3 दिन) या तीन बार (दो-दो दिन और तीन दिन) और इसी तरह अधिसूचित किया जा सकता है, जोकि मुख्य रूप से प्रचलित जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करता है। जहां भी डीसी को अधिकृत किया गया है, वहां गर्मियों-सर्दियों की छुट्टियों के लिए भी इसी तरह का आदेश दिया जा सकता है।
- गर्मी, मानसून, सर्दी नहीं होने की स्थिति में भी संबंधित डीसी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों के लिए निर्धारित संख्या में छुट्टियां घोषित करेंगे। उप निदेशक भी इसके लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। डीसी को प्रस्ताव प्रस्तुत करते समय उपनिदेशक (उच्च) उपरोक्त सभी प्रस्तावों के लिए संबंधित जिले के उप निदेशक (प्राथमिक) के साथ परामर्श करेंगे।