फोन पर बात करते समय अचानक फट गया मोबाइल, युवती घायल; टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर

Himachal News Mobile exploded suddenly girl injured referred to Tanda Medical College

विकास खंड सलूणी के बिचुणी गांव में मोबाइल फटने से एक युवती बुरी तरह से घायल हो गई। उसे चंबा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

किरण देवी (18) पुत्री चंदू राम निवासी गांव बिचुणी डाकघर खरोठी शनिवार शाम को मोबाइल पर रिश्तेदार से बात कर रही थी। उसी दौरान उसका मोबाइल फट गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल महाजन ने बताया कि मोबाइल फटने से घायल युवती को उपचार के लिए चंबा लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *