बैल के हमले से 19 वर्षीय युवक की मौ.त, दोस्त ने भागकर बचाई जान

19year old boy died due to bull attack, friend saved his life by running away

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के समीप गांव रायपुर में देर शाम बैल के हमले में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान राहुल पुत्र परमजीत निवासी रायपुर के रूप में हुई है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। छानबीन जारी है। 

जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय राहुल एक सैलून में काम सीख रहा था। रोज की तरह शाम को अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में बैल ने उन पर हमला कर दिया। दोस्त ने तो भागकर जान बचा ली लेकिन राहुल उसकी चपेट में आ गया। गांव के उपप्रधान अमित शर्मा के मुताबिक बैल रास्ते में खड़ा था। दोनों लड़के दूसरी तरफ से पैदल आ रहे थे। एकाएक बैल ने उन पर हमला कर दिया और राहुल को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।

 जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 19 वर्षीय राहुल बचपन से काफी मेहनती था। अपने पिता की आर्थिक सहायता के लिए सैलून में काम सीख रहा था। अपने छोटे  भाई बहन व परिवार के लिए कुछ करने के सपने लेकर जीने वाले राहुल ने शायद ही कभी सपने में सोचा होगा कि वह अपने असहाय परिवार को इस हालत में छोड़ कर चला जाएगा।

 राहुल के पिता परमजीत पटवार खाने में चौकीदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आर्थिक सहायता के लिए तहसीलदार कुलताज सिंह की टीम ने मिलकर परिवार को ऐट 25000 रुपये दिए। दौलतपुर चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *