राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) छेब (कांगड़ा) में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी तय की गई है। इसमें हिमाचली अभ्यर्थियों के 15 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। जमा दो की शिक्षा पूरी करने वाले या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में निफ्ट के निदेशक राहुल चंद्रा ने कहा कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए किसी भी प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है। विस्तृत पात्रता मानदंड और आवेदन दिशानिर्देश निफ्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रवेश प्रक्रिया एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा से पहले अपेक्षित शुल्क के साथ अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी को होगी। इसके बाद चुनिंदा कार्यक्रमों के लिए साक्षात्कार और पोर्टफोलियो मूल्यांकन होंगे। संस्थान की ओर से हिमाचल की विलुप्त होती कारीगरी के संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसमें कारीगरों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके उत्पादों के लिए देश सहित विदेश में बाजार उपलब्ध करवाने को लेकर सहायता की जाती है। संस्थान में कारीगरों के बच्चों के लिए सीधा प्रवेश मिलता है, इसके लिए प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती है। पारंपरिक कारीगरों को वार्षिक आय के आधार पर फीस में भी राहत प्रदान की जाती है। विलुप्त होती कलाओं को बचाने के लिए संस्थान का प्रयास जारी है।