बिलासपुर के चडाऊ गांव में सूखी कुहल में मिली नवजात बच्ची , इंसानियत फिर शर्मसार

Newborn baby girl found in a dry canal in Chadau village of Bilaspur

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के मलोखर के चडाऊ गांव में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। शनिवार सुबह गांव के पास पीपल के पेड़ के समीप  पानी की सूखी कुहल में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। बच्ची के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। 

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में बढ़ती संवेदनहीनता का घिनौना उदाहरण हैं, जिसपर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *